बड़ी खबर, ग्रीन हाउस गैसों पर नासा का कार्यक्रम रद्द

शुक्रवार, 11 मई 2018 (14:12 IST)
वाशिंगटन। जलवायु परिवर्तन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली ग्रीन हाउस गैसों कार्बन डाई ऑक्साइड और मीथेन पर नजर रखने वाले नासा के कार्यक्रम को व्हाइट हाउस ने धीरे से बंद कर दिया है। इसके लिए अंतरिक्ष एजेंसी को प्रतिवर्ष एक करोड़ डॉलर का अनुदान मिलता था।
 
जर्नल ‘साइंस’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, नासा का कार्बन मॉनिटरिंग सिस्टम ( सीएमएस ) कार्बन के स्रोत का पता लगाने और कार्बन फ्लो पर काम करता था। उसमें कहा गया है, 'अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुपचाप सीएमएस बंद कर दिया है।'
 
रिपोर्ट में इस कदम को पर्यावरण विज्ञान पर व्हाइट हाउस का बड़ा हमला बताया गया है। इसमें नासा के प्रवक्ता स्टीव कोल के हवाले से लिखा है कि बजट में सीएमएस के लिए कोई प्रावधान किया गया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी