नासा की कैथलीन रूबिंस और जैपनीज स्पेस एजेंसी के ताकुया ओनिशी पहली बार अंतरिक्ष यात्री बने हैं। इन दोनों ने दो बार अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके रूसी अंतरिक्षयात्री एंटोली इवानिशिन के साथ आईएसएस पर चार माह तक चलने वाला अभियान शुरू किया। इस अभियान की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात एक बजकर 36 मिनट पर हुई।
कजाखस्तान में प्रक्षेपण की फुटेज का प्रसारण करने वाले नासा टीवी के एक कमेंटेटर ने कहा, 'और लिफ्ट- ऑफ (यान का उड़ना) हो गया।' यह प्रक्षेपण दो सप्ताह देर से हुआ है क्योंकि रूसी अंतरिक्ष अधिकारियों को संशोधित यान में कुछ सॉफ्टवेयर परीक्षण और करने थे।