Devendra Fadnavis hits back at Raj Thackeray : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विशेष सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक सरकार की आलोचना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नहीं है, बल्कि इसके तहत शहरी नक्सलियों की तरह काम करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री को नए पारित कानून के तहत अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, अगर आप शहरी नक्सली की तरह काम करेंगे, तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राज्य विधानमंडल के हालिया मानसून सत्र के दौरान महाराष्ट्र विशेष सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक-2024 पारित किया गया था, जिसका मकसद शहरी नक्सलवाद और वामपंथी उग्रवादी संगठनों की गैरकानूनी गतिविधियों को रोकना है। इस विधेयक में दोषी पाए जाने पर भारी जुर्माना और सात साल तक की जेल की सजा जैसे कड़े प्रावधान हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री को नए पारित कानून के तहत अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, अगर आप शहरी नक्सली की तरह काम करेंगे, तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour