नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटे, कोर्ट में होगी पेशी

मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (14:51 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन से लौटने के बाद और यहां जवाबदेही अदालत में पेश होने से पूर्व मंगलवार को यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरा किया।
 
पूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक सलाहकार आशिफ किरमानी ने पंजाब हाउस में मीडिया को बताया कि शरीफ बुधवार को  राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) अदालत में पेश होंगे।
 
द नेशन सामाचारपत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे तथा सहयोगियों के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात और आने वाले समय में कानूनी मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने अपने कानूनी और राजनीतिक सहयोगियों के साथ सामूहिक विचार-विमर्श के अलावा शरीफ ने प्रधानमंत्री शाहिद खान अब्बासी और पूर्व गृहमंत्री चौधरी नासिर अली के साथ भी अलग से मुलाकात की।
 
गौरतलब है कि बहुचर्चित पनामा पेपर मामले में उच्चतम न्यायालय के 28 जुलाई के आदेश के बाद नैब अदालत ने  नवाज शरीफ, उनके चार में से तीन बच्चों और दामाद के विरुद्ध भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें