पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन में शनिवार को इमरान सरकार को जमकर लताड़ा। इतना ही शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान को 'नालायक' तक कह दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने साल 2018 के चुनाव में चोरी की और देश को खुशी से दूर ले गए और फिर जीते। वो एक नालायक, नहाल और अनाड़ी में बदल गए।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज ने कहा कि इमरान के काल में देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने जैसे मरियम नवाज और पार्टी के अन्य सदस्यों का स्वागत किया, उसका आभार जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
नवाज ने कहा कि लोगों की शिकायत है कि मंगला बांध और दूसरी परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली पाकिस्तान के अन्य शहरों में भेज दी जाती है। यहां के लोग गैस सप्लाई, गड्ढों रहित सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।