डर गया पाक, नवाज शरीफ ने सेना को दी सख्त चेतावनी

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (12:19 IST)
इस्लामाबाद। उड़ी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई छिछालेदारी के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सैन्य नेतृत्व को सख्त चेतावनी देते हुए आतंकियों का सफाया करने को कहा है।
 
सरकार ने साफ कहा है कि आतंकियों का सफाया करना बहुत जरूरी है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ जाएगा और इसे कोई रोक नहीं पाएगा। पाक सरकार ने साफ कहा है कि आतंकी गुटों पर कार्रवाई में सेना और खुफिया एजेंसियां कोई दखलंदाजी न करें।
 
पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार, पाकिस्तान में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में दो योजनाएं बनाई गई है। पहली योजना के अनुसार, आईएसआई के डीजी जनरल रिजवान अख्तर और पाक एनएसए नसीर जंजुआ चारों प्रॉविन्स का दौरा करेंगे। वहां वे प्रॉविंशियल कमिटियों और आईएसआई के सेक्टर कमांडर्स से मिलेंगे। इससे यह संदेश जाएगा कि खुफिया एजेंसियां आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई में किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं करेंगी।
 
दूसरी योजना के अनुसार, पाक पीएम नवाज शरीफ ने साफतौर पर कहा है कि पठानकोट हमले की नए सिरे से जांच होगी। साथ ही रावलपिंडी की आतंकरोधी कोर्ट में चल रही मुंबई हमले की ट्रायल भी दोबारा से शुरू होगी। 
 
गौरतलब है कि उड़ी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दुनिया से अलग-थलग करने की रणनीति अपनाई थी। भारत के तर्कों से सहमत होते हुए 8 में से 5 देशों ने पाकिस्तान नवंबर में आयोजित सार्क सम्मेलन में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें