पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के अनुसार, पाकिस्तान में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में दो योजनाएं बनाई गई है। पहली योजना के अनुसार, आईएसआई के डीजी जनरल रिजवान अख्तर और पाक एनएसए नसीर जंजुआ चारों प्रॉविन्स का दौरा करेंगे। वहां वे प्रॉविंशियल कमिटियों और आईएसआई के सेक्टर कमांडर्स से मिलेंगे। इससे यह संदेश जाएगा कि खुफिया एजेंसियां आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई में किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं करेंगी।