नेपाल को चीन से मिलेगा इंटरनेट कनेक्शन

गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (22:02 IST)
काठमांडू/ बीजिंग। नेपाल को अगले महीने से चीन के ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इंटरनेट कनेक्शन मिलने की संभावना है जिसके कारण इस देश में ऑनलाइन सेवाओं पर भारत का एकाधिकार समाप्त हो जाएगा। नेपाल काफी समय से इंटरनेट सेवाओं के लिए भारत पर निर्भर रहा है क्योंकि यह देश भैरहवा, बीरगंज और विराटनगर के जरिये भारत से आप्टिकल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
 
हालांकि चीन के साथ संपर्क के कारण इंटरनेट बैंडविड्थ की आपूर्ति के मामले में भारत का एकाधिकार खत्म हो जाएगा। चीन के साथ इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त करने का बहुप्रतीक्षित सपना जुलाई अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है क्योंकि चीन की तरफ ऑप्टिकल फाइबर को बिछाने का काम शुरू हो गया है। नेपाल ने अपने यहां इंटरनेट कनेक्शन के लिए ऑप्टिकल फाइबर को बिछाने का काम पहले ही पूरा कर लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें