काठमांडू। नेपाल से आई एक बड़ी खबर ने उन भारतीयों के होश उड़ा दिए हैं, जो जेबें भर-भरकर भारतीय नोट यहां लाते हैं और सैर-सपाटे के अलावा कीमती सामानों की खरीद-फरोख्त किया करते हैं। नेपाल के केंद्रीय बैंक ने 100 रुपए से उच्च मूल्य वर्ग के भारतीय नोट 'बैन' कर दिए हैं।
काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार नेपाल में अब भारतीय मुद्रा के 200, 500 और 2000 के नोट कागज के टुकड़े हो गए हैं। नेपाल के केंद्रीय बैंक ने रविवार को परिपत्र जारी करके नेपाली यात्रियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 100 रुपए से अधिक की भारतीय मुद्रा को रखने या फिर उससे कारोबार करने पर पाबंदी लगा दी है।
नेपाल के केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2000, 500 या 200 रुपए की भारतीय मुद्रा को न तो अपने पास रखा जा सकेगा और न ही इनसे कोई व्यवहार किया जा सकेगा। नेपाली नागरिकों के पास यदि 100 रुपए से ज्यादा की भारतीय मुद्रा वाले नोट हैं तो वे इनका उपयोग भारत के अलावा अन्य किसी देश में नहीं कर सकेंगे।
सनद रहे कि भारत सरकार ने 2016 में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के बाद 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। सरकार के इस कदम से नेपाल और भूटान जैसे देशों को काफी दिक्कतें हुई थीं, क्योंकि इन देशों में बड़े पैमाने पर भारतीय मुद्रा का उपयोग होता है।