एक ओर जहां दुनिया के कई देशों में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, कहीं-कहीं तो जेलों में कैदियों के लिए जगह ही नहीं बची है, वहीं दूसरी ओर आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है, जहां अपराध खत्म हो चुके हैं, एक भी कैदी नहीं है। यही कारण है कि सरकार ने जेल बंद करने का फैसला लिया है, जिससे सैकड़ों लोगों की नौकरी खतरे में आ गई है।
खबरों के मुताबिक, दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे अपराधों के बीच अपवाद के रूप में नीदरलैंड एक ऐसा देश है, जहां एक भी कैदी नहीं बचा है, यही कारण है कि सरकार ने जेल को बंद करने का फैसला लिया है। यहां अपराध का ग्राफ बिलकुल नीचे चला गया है।
नीदरलैंड की कई जेलें बंद हो चुकी हैं। साल 2016 में एम्स्टर्डम और बिजल्मर्बज की जेल भी बंद हो चुकी है। इस देश की आबादी करीब 1 करोड़ 71 लाख है। 2016 में इस देश में 19 कैदी थे, लेकिन साल 2018 में यहां कोई कैदी नहीं रहा।