मास्को। रूस ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है, जो 'दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम' है और दुनियाभर की रक्षा प्रणालियों को 'बेकार' बना देगी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय संसद को संबोधित करते गुरुवार को कहा कि हाइपरसोनिक या ध्वनि की गति से तेज चलने वाली यह मिसाइल दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है।