एफबीआई द्वारा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद रविवार को बर्कले के कुलपति निकोलस डर्क्स ने कहा कि यह दुखद, दिल दहलाने वाला समाचार है। उन्होंने एक बयान में कहा कि परिसर में और विश्व में परिसर के बाहर कहीं भी रहने वाले यूसी बर्कले परिवार के हम सभी लोग इस बात को लेकर दुखी हैं कि एक और प्रतिभाशाली युवा छात्र को हमने बर्बर हिंसा में खो दिया है। (भाषा)