नाम उजागर न करने की शर्त पर सेना से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली हमलावर ने बोरनो राज्य की राजधानी में एक रेस्तरां के सामने रविवार रात स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर करीब 45 मिनट पर अपनी विस्फोटक बेल्ट में उस समय विस्फोट किया, जब लोग अपने लिए खाने का सामान खरीद रहे थे।
बोको हराम से जुड़े संघर्षों में वर्ष 2009 से अभी तक कम से कम 20,000 लोग मारे गए हैं और 26 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़कर अन्यत्र जाने को मजबूर हुए हैं। माइदुगुरी की सड़कें यातायात के लिए खुली हैं लेकिन हमले की आशंका के चलते आगे जाने वाले वाहनों को सेना की ओर से मदद दी जा रही है। (भाषा)