नीरव पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से करीब 13,500 करोड़ रुपए उधार लिए थे और उसे चुकाया नहीं। उसने धोखाधड़ी से पीएनबी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) के जरिए ये रकम प्राप्त की थी। भारत सरकार नीरव को प्रत्यर्पण के जरिए देश में वापिस लाने की कोशिश कर रही है। (वार्ता)