चाबहार बंदरगाह को 2019 तक शुरू करने के प्रयास : गडकरी

शुक्रवार, 22 जून 2018 (17:09 IST)
दुशांबे/ नई दिल्ली। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार, सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ईरान में चाबहार बंदरगाह को 2019 तक शुरू के लिए भारत प्रयास कर रहा है और इससे सोवियत संघ से अलग हुए देशों तक और अधिक पहुंच संभव हो सकेगी। गडकरी ने ताजिकिस्तान के दुशांबे में भारतीय दूतावास में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के बाद गुरुवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही।
 
 
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गडकरी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पिछले 4 वर्षों की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा कि सरकार की अनेक योजनाओं से जनता के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन आए हैं, आधारभूत ढांचे के विकास की दिशा में काफी तेजी से काम किया जा रहा है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना 28 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में विश्व में भारत की छवि और सम्मान काफी बढ़ा है और कारोबार करने में आसानी तथा साफ-सफाई जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। गडकरी ताजिकिस्तान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन' इंटरनेशनल डिकेड फॉर एक्शन : वाटर फॅार सस्टेनेबल डेवलेपमेंट' में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी