गडकरी ने कहा कि 2017-18 के दौरान 17055 किमी सड़कों के निर्माण का ठेका दिया गया और 9829 किमी सड़कें बनकर तैयार हुई हैं। पिछले पांच साल में इस अवधि में सबसे ज्यादा सड़कों के निर्माण का काम पूरा हुआ है। इससे पहले 2016-17 में 8231 किमी, 2015-16 में 6061 किमी, 2014-15 में 4410 किमी तथा 2013-14 में 4260 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया।
उन्होंने कहा कि अब तक एक राजमार्ग पर यदि आठ लेन की सड़क 100 मीटर तक बनती है तो सभी आठ लेनों के निर्माण कार्य को सिर्फ 100 मीटर सड़क निर्माण ही गिना जाता था, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक में इसे 800 मीटर माना जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां लेन 3.5 मीटर की होती है, जबकि अमेरिका में 3.7 मीटर, यूरोपीय देशों में 2.75 से 3.25 मीटर तथा जर्मनी में 3.5 मीटर है। (वार्ता)