संयुक्त राष्ट्र। उत्तर कोरिया कोयला, लोहा, स्टील और अन्य वस्तुओं का निर्यात करके संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने इन वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है। उत्तर कोरिया को इनके निर्यात से पिछले साल करीब 20 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई हथकंडों का इस्तेमाल कर चीन, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, रूस और वियतनाम को जहाज के जरिए कोयला भेजा गया। सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के सैन्य कार्यक्रम को मिलने वाले राजस्व पर लगाम लगाने के लिए पिछले साल कई प्रतिबंध लगाए थे। (भाषा)