सोल। उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिकी तथा दक्षिण कोरियाई सेना सूत्रों ने कहा कि इस परीक्षण की मारक क्षमता से पता चलता है कि यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) नहीं है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मिसाइल परीक्षण के बारे में बताया गया है तथा राष्ट्रपति कार्यालय लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि ट्रम्प ने एक संवाददाता द्वारा दक्षिण कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।