कोरियाई प्रायद्वीप के संकट का सैन्य समाधान करने के उपायों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र में विनाशकारी परिणाम होंगें। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के संकट का समाधान निकालने के लिए रूस पर्दे के पीछे काम कर रहा है और अभी सार्वजनिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया जाएगा लेकिन हमारा प्रयास यही होगा कि यह हल स्वीकार्य हो।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच कल उस समय तनाव और बढ़ गया जब उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री ने कहा था कि हमारे पास अमेरिकी बमवर्षक विमानों को मार गिराने का पूरा अधिकार है, चाहे वे हमारे क्षेत्र में भी न हों। (वार्ता)