सैनिक अधिकारियों का कहना है कि कई प्रक्षेपणों की विफलता के बाद बुधवार के मिसाइल प्रक्षेपण से उत्तर कोरिया की विकसित मिसाइल टेक्नोलॉजी का संकेत मिलता है। उत्तर कोरिया ने अपनी इस मिसाइल का प्रक्षेपण कल ही किए गए पहले मिसाइल प्रक्षेपण की विफलता के दो घंटे बाद किया और उसकी दूसरी मिसाइल एक हजार किलोमीटर की ऊंचाई तक गई।
जापान के रक्षा मंत्री जनरल नकातनी ने बताया कि उत्तर कोरिया की दूसरी मिसाइल के एक हजार किलोमीटर की ऊंचाई तक जाने से साफ है कि उसने इस मामले में प्रगति की है। इससे जापान तथा दक्षिण कोरिया के लिए खतरा बढ़ गया है। जापान के रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता प्राप्त कर ली है। (वार्ता)