एबीसी से संबद्ध टेलीविजन चैनल-डब्ल्यूएपीटी ने पुलिस के हवाले से कहा कि रविवार को मिसिसिपी के जैक्सन शहर में लूटपाट की रिपोर्ट मिली और इस दौरान लुटेरे ने संदीप सिंह के पेट में गोली मार दी। जैक्सन के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें आशंका है कि कई लूटपाट के लिए जिम्मेदार कुछ व्यक्तियों के एक समूह का इस जघन्य गोलीबारी से संबंध हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि सिंह को मिसिसिपी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंह करीब 4 साल पहले पर्यटन वीजा पर अमेरिका आए थे और बाद में वहां उन्हें वर्क परमिट मिल गया। सिंह जालंधर के रहने वाले थे। कमांडर टायरी जोन्स ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि उन्होंने टोपीनुमा जैकेट और दस्ताने पहन रखे थे। (भाषा)