रूसी अधिकारियों से संपर्क को लेकर जानकारी छुपाने की खबर सामने आने के बाद फ़्लिन को सेना अधिकारी के पद से हटा दिया गया था। पूर्व सेनाधिकारी फ्लिन पर आरोप है कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने से पहले रूस के खिलाफ लगे प्रतिबंधों पर अमेरिका में रूसी राजदूत सर्गेई किस्लयेक से चर्चा को लेकर भ्रामक जानकारी दी थी।
स्पाइसर ने कहा कि यह सच है कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि वह माइकल फ्लिन के प्रशंसक नहीं हैं। प्रशंसक ओबामा के लिए काम कर चुके हैं और आईएस तथा अमेरिका के लिए दूसरे खतरों से निपटने के ओबामा के तरीके की आलोचना भी करते रहे है। ओबामा प्रशासन ने फ्लिन को 2014 में कुप्रबंधन और मिजाज को लेकर डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख के पद से हटा दिया था।