रिपब्लिकन को इस विधेयक को पारित कराने के लिए 216 वोटों की जरूरत थी और पार्टी को 217 वोट मिले। एक भी डेमोक्रेट ने इस बिल के पक्ष में वोट नहीं किया। अब विधेयक को सीनेट में भेजा जाएगा जहां कुल 100 सीटों में केवल 52 सीटों पर रिपब्लिकन का कब्जा है। एक भी रिपब्लिकन के वोट न करने या विपक्ष में वोट करने से सीनेट में इस विधेयक को पास कराने में काफी मुश्किल हो सकती है इसलिए अभी भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस विधेयक को कानून का रूप देना बहुत आसान नहीं होगा।
इस मौके पर ट्रंप ने कहा, 'मैं दो सालों से चुनाव प्रचार कर रहा था और मैं आपको बताया हूं कि लोग इस ओबामाकेयर से बुरी तरह नाखुश थे। उन्होंने कहा कि हम इसे सीनेट में पास करवा लेंगे और मैं इसको लेकर पूरी तरह निश्चिंत हूं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च में पर्याप्त समर्थन नहीं जुटा पाने की वजह से मतदान के ठीक पहले इस विधेयक को वापस ले लिया गया था। (भाषा)