ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की खोली पोल, जानिए क्या कहा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 25 मई 2025 (10:48 IST)
Owaisi in Bahrain : भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व बहरीन गए भारतीय डेलिगेशन ने यहां पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। डेलिगेशन में शामिल AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।
 
ओवैसी ने कहा कि आतंकवादी ग्रुप निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं और उसे सही ठहराने के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान स्पष्ट रूप से कहता है कि निर्दोष व्यक्ति को मारना पूरी मानवता को मारने के समान है।

उन्होंने कहा कि अब भारतीयों के धैर्य की सीमा है। हम बहरीन सरकार से अनुरोध करेंगे कि वह पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस डालने में हमारी मदद करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों और सीरिया में ISIS के बीच कोई अंतर नहीं है।
 
बहरीन में प्रमुख हस्तियों से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों ने भारत में विर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराया है और उन्होंने कुरान की आयातों को गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया है। हमें इसे खत्म करना होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है। दुर्भाग्य से, हमारे कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। यह समस्या केवल पाकिस्तान से उत्पन्न होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता करना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी।
 
इस डेलिगेशन में बैजयंत पांडा और ओवैसी के साथ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, एनजेपी सांसद रेखा शर्मा, सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और राजदूत हर्ष श्रृंगला शामिल हैं।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी