पाकिस्तान की नई चाल, रॉ पर यह क्या कह गया तालिबानी...

गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (07:53 IST)
इस्लामाबाद। तालिबान के एक पूर्व प्रवक्ता ने दावा किया कि तालिबान के आतंकवादी अफगान खुफिया एजेंसी नेशनल डाइरेक्टोरेट ऑफ सिक्युरिटी (एनडीएस) और भारत की रिसर्च एंड एनालिसिज विंग (रॉ) के संपर्क में थे और दोनों ने पाकिस्तान में हमले के लिए पैसे दिए थे तथा लक्ष्य तय किए थे।
 
भारत ने आरोप को खारिज किया है। सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले एहसानुल्ला अहसान ने कहा कि पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में सैन्य अभियानों के बाद आतंकी अफगानिस्तान भाग गए और वहां रॉ एवं एनडीएस उनकी मदद कर रहे थे।
 
पाकिस्तानी सेना द्वारा बुधवार को जारी किए गए एक वीडियो में एहसान ने आरोप लगाया कि रॉ और एनडीएस ने आतंकियों की मदद की। भारत ने उन्हें पैसे दिए और साथ ही (आतंकी गतिविधियों के लिए) लक्ष्य भी तय किए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें