पाक-रूस सैन्य अभ्यास का मुद्दा उठाएंगे मोदी

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (09:08 IST)
नई दिल्ली। गोवा में इस सप्ताह होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन से अपनी मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान-रूस सैन्य अभ्यास का मुद्दा उठा सकते हैं। 
         
मोदी, ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के दौरान पुतिन से अलग से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के साथ रूसी सैन्य अभ्यास का मुद्दा तो उठाएंगे ही, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा के अलावा रक्षा, सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश सहित अनेक पहलुओं पर भी बातचीत करेंगे।
        
पाकिस्तान के साथ रूस के प्रथम संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद पु‍तिन  के साथ मोदी की पहली मुलाकात होगी। रूसी संवाद समिति रिया नोवोत्सी को दिए साक्षात्कार के दौरान रूस में भारत के राजदूत पंकज सरन ने इसके संकेत दिये।
      
श्री सरन ने बताया, हमने रूस के समक्ष अपनी बात रखी है कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग अनुचित है। इससे केवल समस्याएं बढेंगी ही। यद्यपि रूस ने उरी में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी, लेकिन उसने सैन्य अभ्यास पर रोक नहीं लगाई। उरी हमले में 19 सैन्यकर्मियों की मौत हुई थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें