मोदी, ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के दौरान पुतिन से अलग से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के साथ रूसी सैन्य अभ्यास का मुद्दा तो उठाएंगे ही, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा के अलावा रक्षा, सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश सहित अनेक पहलुओं पर भी बातचीत करेंगे।
श्री सरन ने बताया, हमने रूस के समक्ष अपनी बात रखी है कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग अनुचित है। इससे केवल समस्याएं बढेंगी ही। यद्यपि रूस ने उरी में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी, लेकिन उसने सैन्य अभ्यास पर रोक नहीं लगाई। उरी हमले में 19 सैन्यकर्मियों की मौत हुई थी। (वार्ता)