महिलाओं ने वाघा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान के रेलवे अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोमवार और गुरुवार को सप्ताह में दो बार नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली ट्रेन में नहीं चढ़ने देने पर उन्होंने विरोध किया। हालांकि रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि महिलाएं अपने यात्रा दस्तावेज पूरे करने के बाद गुरूवार को भारत जा सकती हैं।