Pakistan हुआ कंगाल, PM शरीफ का ऐलान, बेचेगा सरकारी एयरलाइंस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 14 मई 2024 (19:14 IST)
Pakistan will sell government airlines : पाकिस्तान (Pakistan) कंगाली के दौर से गुजर रहा है। नकदी संकट से बचने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऐलान किया है कि वह सरकारी एयरलाइंस को बेचेगा। सरकारी कंपनियों को प्राइवेट सेक्टर के हाथों बेचा जाएगा। पाकिस्तान इस समय कंगाली के दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यह घोषणा करते हुए कहा कि शुरुआत में केवल घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जाएगा। हालांकि रणनीतिक महत्व वाले सार्वजनिक उद्यमों को निजीकरण प्रक्रिया से बाहर रखने का फैसला किया गया है। IMF के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पाकिस्तान ने लंबे वक्त के लिए बड़े लोन की मांग की थी। 
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लागू होने के बाद से भारत पाक सीमा पर बरामद हुए चीन निर्मित 49 ड्रोन
IMF के दबाव में फैसला : बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह फैसला आईएमएफ के दबाव में लिया है। शहबाज शरीफ ने कंपनियों को बेचने की घोषणा 12 मई को IMF की एडवांस टीम के पाकिस्तान दौरे के बाद की है। IMF के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पाकिस्तान ने लंबे वक्त के लिए बड़े लोन की मांग की थी। 
 
इससे पहले जब पिछले साल पाकिस्तान को IMF से 10 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिला था, तब भी शरीफ सरकार को कई कड़े फैसले लेने को कहा गया था। IMF ने हर तरह की सब्सिडी खत्म करने, पेट्रोल-डीजल और बिजली 30 प्रतिशत तक महंगी करने और टैक्स कलेक्शन 10 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की थी।
 
टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा : प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि कंपनियों को बेचने की प्रोसेस को पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा। पिछले हफ्ते 24 कंपनियों की लिस्ट बनाई गई, जिन्हें प्राइवेटाइजेशन के पहले फेज में बेचा जाएगा। 
ALSO READ: क्या है Hand of God का सच, NASA के वीडियो से मचा हड़कंप, उठा रहस्य से पर्दा
शहबाज शरीफ ने कंपनियों को बेचने की घोषणा 12 मई को IMF की एडवांस टीम के पाकिस्तान दौरे के बाद की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि कंपनियों को बेचने की प्रोसेस को पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा। पिछले हफ्ते 24 कंपनियों की लिस्ट बनाई गई, जिन्हें प्राइवेटाइजेशन के पहले फेज में बेचा जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी