Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में
इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी वरीवो मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सीआरएक्स के लॉन्च के साथ हाई-स्पीड सेगमेंट में प्रवेश किया है जिसका दिल्ली में एक्स शोरूम मूल्य 79999 रुपए है। कंपनी के निदेशक राजीव गोयल और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्मी शर्मा ने यहां इस ई स्कूटर को लॉन्च किया। इसमें 42 लीटर का बूट स्पेश दिया गया है।
शर्मा ने कहा कि कॉलेज जाने वाले युवाओं से लेकर आरामदायक स्कूटर की चाह रखने वाले व्यस्कों तक सीआरएक्स हर उम्र के चालकों के लिए बेहतरीन है। 42 लीटर के स्पेशियस बूट, मोबाइल चार्जिंग पॉइन्ट (टाईप-सी और यूएसबी) तथा 150 किलोग्राम की ऊँची लोडिंग क्षमता के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ आवागमन का साधन होगा बल्कि आराम, स्टाइल और व्यवहारिकता का शानदार संयोजन बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमने आज के भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए यह ई-स्कूटर तैयार किया है। सीआरएक्स हर किसी के लिए आदर्श है, फिर चाहे वह भरोसेमंद राईड की उम्मीद रखने वाले प्रोफेशनल हों, किफ़ायती या स्टाइलिश राइड की चाह रखने वाले छात्र या अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए सुरक्षित राईड की चाह रखने वाली महिलाएं। यह स्कूटर एवरीवन्स राइड के वादे के साथ सभी उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।