पाक समाचार पत्र डान के हवाले से आई खबरों के अनुसार उड़ी हमले के बाद नवाज शरीफ और राहिल शरीफ की यह पहली बातचीत है। उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ इस समय संयुक्त राष्ट्र में हैं। वहीं से उन्होंने राहिल से फोन पर बात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने कुछ हाईवे बंद कर दिए हैं। कहां जा रहा है कि उन्हें लड़ाकू विमानों की उड़ान भरने और उतरने के लिए सुरक्षित रखा गया है।