पाक ने अफगान सीमा को‍ किया बंद, शांतिपूर्वक चुनाव के लिए उठाया यह कदम

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (16:41 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हो रहे संसदीय चुनावों को देखते हुए अफगानी सरकार के आग्रह पर उसके साथ लगने वाली अपनी सीमा को अस्थाई तौर पर कुछ विशेष स्थानों पर बंद कर दिया है।


पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अफगानिस्तान सरकार के आग्रह पर पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर चमन और तोरखाम प्रवेश बिंदु 19 और 20 अक्टूबर तक बंद है। बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान में शांतिपूर्वक चुनाव पूरा कराने में मदद करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने अफगानी शरणार्थियों को वापस भेजे जाने की प्रकिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। समाचार समिति शिन्हुआ के मुताबिक, इन केन्द्रों पर रविवार को सामान्य कामकाज शुरू हो जाएगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी