Pakistan में खूबसूरती का 'खेल', बाजवा-फैज नेताओं को अश्लील वीडियो से करते थे ब्लैकमेल

मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (23:02 IST)
इस्लामाबाद। एक तरफ पाकिस्तान बदहाली से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर एक्स आर्मी ऑफिसर ने सेना के बड़े अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। एक पूर्व अधिकारी के दावे से पाकिस्तान में भूचाल आ गया है। लंदन में रहने वाले पूर्व सैन्‍य अधिकारी और पूर्व सैनिकों की सोसायटी के प्रवक्‍ता रह चुके मेजर रिटायर आदिल राजा ने आरोप लगाया है कि पाकिस्‍तानी सेना के बड़े अधिकारी अभिनेत्रियों का प्रयोग देश के बड़े नेताओं को 'हनी ट्रैप' करने के लिए करते थे।

राजा ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रह चुके जनरल फैज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पूरे मामले में किसी अभिनेत्री का नाम नहीं लिया है। उन्होंने अपने यूट्‍यूब चैनल पर यह आरोप लगाए हैं।

पूर्व सैनिक के अनुसार बाजवा और फैज अभिनेत्रियों को खुफिया एजेंसी के मुख्‍यालय या सेफ हाउस में बुलाते थे और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे। रजा का आरोप है कि नेताओं और एक्ट्रेसेस के वीडियो बनाए जाने के बाद नेताओं को ब्लैकमेल किया जाता है।

आदिल रजा ने एक्ट्रेस का नाम इशारों में बताया हैं। उन्होंने अभिनेत्रियों के नाम एमएच, एमके और एमसए करके बताया है। रजा ने कुछ दिन पहले भी इसी तरह के आरोप लगाए थे।

रजा के आरोपों के बाद अभिनेत्री क्रुबा खान सामने आई है। कुब्रा खान ने आदिल को तीन दिन में माफी मांगने और आरोप वापस लेने को कहा है। एक अन्य अभिनेत्री सजल अली ने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और वे आदिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। Edited by Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी