इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में परिवार की झूठी आन-बान के लिए 2 भाइयों ने शुक्रवार को अपनी किशोरी बहन और रिश्ते के एक भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि भाइयों को शक था कि उनकी 15 साल की बहन 27 साल के रिश्ते के भाई के साथ प्यार में है, जो पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों का बाप है।