झूठी आन बान के लिए 15 साल की किशोरी और उसके रिश्ते के भाई की हत्या

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (22:54 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में परिवार की झूठी आन-बान के लिए 2 भाइयों ने शुक्रवार को अपनी किशोरी बहन और रिश्ते के एक भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि भाइयों को शक था कि उनकी 15 साल की बहन 27 साल के रिश्ते के भाई के साथ प्यार में है, जो पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों का बाप है।
 
उन्होंने पहले रिश्ते के अपने भाई की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह खेत में काम कर रहा था। बाद में दोनों घर गए और अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे कत्ल के बाद वे इलाके से भाग निकले।
 
यह घटना दूरदराज के शांगला जिले के लारे इलाके की है। पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हत्यारों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी