पाकिस्तान में बंद हुए इंटरनेट, मोबाइल!

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015 (20:03 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शुक्रवार को देश में इस्लामी कानून लागू करने के लिए लाल मस्जिद के मौलवी के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद सुरक्षा कारणों से राजधानी इस्लामाबाद के कुछ हिस्सों में कुछ घंटे तक मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं रोक दी।
मौलाना अब्दुल अजीज ने शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। 2007 में सेना के अभियान के दौरान महिलाओं का नकाब पहनकर एक मस्जिद से भागने की नाकाम कोशिश के कारण अजीज को ‘बुरका मौलाना’भी कहा जाता है ।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लाल मस्जिद और उससे जुड़े जामिया हफ्सा मदरसा के दो किलोमीटर के दायरे में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं रोक दी। मस्जिद और मदरसे के समीप का क्षेत्र इस पाबंदी से प्रभावित हुआ। वहां दिन में 12 बजे से ढाई बजे तक सेवा उपलब्ध नहीं थी। (भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें