'कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस' में परमाणु नीति कार्यक्रम के सह-निदेशक टोबी डाल्टन ने पाकिस्तान पर कांग्रेशनल सुनवाई के दौरान गुरुवार को सीनेट की विदेशी संबंध समिति के सदस्यों को बताया कि पाकिस्तान की बढ़ती परमाणु क्षमता और खौफ पैदा करने का उसका व्यापक होता इरादा अमेरिका के उन हितों के लिए गंभीर चुनौती है जिसके तहत अमेरिका परमाणु विस्फोट को रोकना चाहता है और परमाणु हथियारों और सामग्री की मजबूत सुरक्षा बनाए रखना चाहता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की ओर से मिलने वाली सैन्य चुनौती के बदले में परमाणु हथियारों पर जोर दे रहा है। बहरहाल, पाकिस्तान में परमाणु शस्त्रागार की जिस तरह से सुरक्षा की जा रही है उसकी उन्होंने प्रशंसा की।