डॉन ने उनके हवाले से लिखा कि कब्जा करने वाले बलों (भारतीयों) ने कश्मीरियों का दमन करने के लिए हर पाशविक रणनीति अपनाई। इतना ही नहीं, उन्होंने जानवरों को निशाना बनाने के लिए प्रयोग होने वाले पैलेट गन का बेकसूर और निहत्थे कश्मीरियों पर लगातार इस्तेमाल किया।
उन्होंने चेतावनी दी कि काफी लंबे समय से लंबित इस विवाद के निपटारे में आगे कोई भी देरी क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा कर सकती है। हुसैन का यह भाषण कश्मीर के मुद्दे को रेखांकित करने के पाकिस्तान के प्रयासों का हिस्सा था। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 1 साल से अधिक समय में इस मुद्दे (कश्मीर के मुद्दे पर) को लेकर कटुता बढ़ गई है।