नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने युद्धोन्माद में बचकानी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। दरअसल, हतबुद्धि इमरान को समझ नहीं आ रहा है कि वर्तमान स्थितियों में वे क्या कदम उठाएं।
बाद में इमरान ने एक ट्वीट कर कहा कि मुझे पाकिस्तान के सभी लोगों के प्रति गर्व है, जिन्होंने कश्मीरियों के लिए एकजुटता प्रदर्शित की। उन्होंने कहा कि उन्हें बताएं कि पूरा पाकिस्तान उनके (कश्मीरियों) साथ खड़ा है, जो क्रूर और फासीवादी मोदी सरकार के एक खास एजेंडे का सामना कर रहे हैं।
मेघा जैन नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अपनी एनर्जी संभालकर रखिए, पीओके के लिए काम आएगी। वहीं, सालार खान ने लिखा कि पश्तूनों को मारना और आतंकवाद को समर्थन देना भी बंद करो। प्रभात शर्मा ने कटाक्ष किया कि खाने को मरे जा रहे हैं और इन्हें कश्मीर चाहिए।