क्या कल इस्तीफा देंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान? गृहमंत्री ने दिए चुनाव के संकेत
शनिवार, 26 मार्च 2022 (20:43 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को बजट पेश करने के बाद चुनाव कराने की सलाह दी है। उन्होंने दावा किया कि इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी है।
समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार हालांकि राशिद ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संघीय बजट पेश करने के बाद जल्द चुनाव का विचार उनकी व्यक्तिगत राय है और इसे सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के रुख के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
राशिद ने इस्लामाबाद में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री खान को संघीय बजट पेश करने के बाद चुनाव कराने की सलाह दी है, जो प्रत्येक वर्ष 30 जून को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से कुछ सप्ताह पहले प्रस्तुत किया जाता है। एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब राशिद ने चल रहे राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए मध्यावधि चुनाव की वकालत की है।
राशिद ने गुरुवार को कहा था कि प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के चलते मौजूदा राजनीतिक अनिश्चितता को खत्म करने के लिए देश में जल्द चुनाव कराए जा सकते हैं। अगला आम चुनाव 2023 में होना है।
शनिवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए राशिद ने कहा कि प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 3 या 4 अप्रैल को मतदान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव 28 मार्च को नेशनल असेंबली में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान प्रस्ताव पेश होने के तीन से सात दिनों के बीच होता है।
राशिद ने प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए विपक्ष को मूर्ख करार दिया और कहा कि इस कदम से प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी है और जल्द चुनाव कराने के लिए यह सही समय है।
मरियम ने लगाया रिश्वत का आरोप : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर छह अरब पाकिस्तानी रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए इसे सबसे बड़ा घोटाला बताया।
पाकिस्तान के 3 बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी ने यहां मॉडल टाउन में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए। गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है।
मरियम ने कहा कि मैं फराह (बुशरा बीबी की एक दोस्त) का नाम ले रही हूं, जो तबादलों और नियुक्तियों में लाखों रुपये प्राप्त करने में शामिल रही हैं और ये मामले सीधे बनीगाला (प्रधानमंत्री खान का निवास) से जुड़े हैं। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नीत सरकार को हटाए जाने के बाद भ्रष्टाचार के और किस्से सामने आएंगे।
शनिवार को, मरियम ने लाहौर से इस्लामाबाद तक अपनी पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी मार्च का नेतृत्व किया। खान पर तीखा हमला करते हुए मरियम ने कहा, इमरान खान नेतृत्व वाली सरकार में तबादलों और नियुक्तियों के लिए छह अरब रुपये का यह सबसे बड़ा घोटाला है और इसके संबंध सीधे बनीगाला से हैं।
मरियम ने कहा कि आने वाले दिनों में चौंकाने वाले सबूत सामने आएंगे। इमरान खान को इस बात का गहरा डर है कि सत्ता से बाहर होते ही उनकी चोरी पकड़ी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से कुछ आत्मसम्मान दिखाने और उनसे सत्ता पर बने रहने के लिए समय मांगने के बजाय इस्तीफा देने का आग्रह किया।
खान की तीसरी पत्नी, बुशरा बीबी, जिन्हें बुशरा रियाज के नाम से भी जाना जाता है, पर निशाना साधते हुए मरियम ने कहा, हम जानते हैं कि इमरान की सरकार को बचाने के लिए बनीगाला में जादू-टोना चल रहा है, लेकिन इससे भी कोई मदद नहीं मिलेगी।