पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच मरियम नवाज ने किया नए PM उम्मीदवार का ऐलान

मंगलवार, 22 मार्च 2022 (10:08 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी संग्राम तेज हो चुका है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने और अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत साबित करने की कोशिशों में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल अपनी अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं। 
 
कुछ दलों ने तो नए पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज (PML-N) ने अपने पीएम उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। 
 
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने सोमवार को बताया कि इमरान खान अगर बहुमत नहीं साबित कर पाते और सरकार गिरती है तो पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे। 
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मरियम ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री पद के लिए अगले उम्मीदवार की नियुक्ति पर बैठकर फैसला करेगा, लेकिन पीएमएल-एन शहबाज शरीफ को पीएम के लिए नामित करेगा।
Koo App
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी