कौन हैं पलवाशा जई खान : पलवाशा मोहम्मद जई खान, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की उप संचार सचिव हैं। वह मार्च 2021 से पाकिस्तान के उच्च सदन की सदस्य हैं और सिंध की महिला आरक्षित सीट से आती हैं। वह 2008 से 2013 तक नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं।हंसी आती है इन पाकिस्तानियों की मूर्खता पर.. ये अपने अंजुमन में कितनी गलतफहमियां पाले बैठे है!
— Mohan Narayan (@imohannarayan) April 30, 2025
वीडियो में पाकिस्तानी सीनेटर Palwasha Mohammad Zai Khan है. जो उस खालिस्तानी आतंकी पन्नू के भरोसे बैठी है, जो खुद भारत सरकार के खौफ से दुबक कर बैठा हुआ है!
रही बात हमारे सिख जवानों… pic.twitter.com/IgwnqLKbnc