पनामा लीक मामले में फैसला सुरक्षित, नवाज शरीफ की सियासी किस्मत अधर में

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (08:12 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ पनामा लीक्स मामले में गुरुवार को सुनवाई पूरी कर ली और फैसला सुरक्षित कर लिया। यह मामला शरीफ और उनके परिवार के विदेशी निवेश के संबंध में है। 67 वर्षीय शरीफ ने इसमें किसी गड़बड़ी से इनकार किया है।
 
पांच न्यायाधीशों की पीठ की अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा ने कहा कि मामले में 26000 पन्ने दाखिल किए गए हैं और न्यायाधीश उसके हर लफ्ज पढ़ेंगे। न्यायमूर्ति खोसा ने यह भी कहा कि यह ऐसा कोई मामला नहीं है जिसमें कोई संक्षिप्त आदेश पारित किया जा सकता है।
 
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'अदालत में दाखिल की गई सामग्रियों पर गौर करने के बाद ही अदालत मामले का फैसला करेगी और कानून तथा संविधान के अनुरूप अपना फैसला सुनाएगी।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें