जिहादियों की वेबसाइटों पर रविवार को जारी वीडियो को शीर्षक दिया गया है, ‘जहां कहीं भी वे मिले, उन्हें मारो।' इस वीडियो में बेल्जियम के चार, फ्रांस के तीन और इराक के दो नागरिक दिखाए गए है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये नौ लोग पेरिस हमलों के लिए जिम्मेदार हैं।