नई दिल्ली। इंसान के पास जज्बात जाहिर करने के लिए शब्द हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या बेजुबान जानवर भी प्यार को महसूस करते हैं? साथ ही यह एक बड़ा सवाल है कि ये बेजुबान जानवर प्यार में खुशी और गम का इजहार कैसे करते हैं?
यह सच है कि हमारी तरह ही बेजुबान जानवर भी प्यार करते हैं। आपको इसका सबूत इस एक अनोखे मामले से मिल सकता है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। लेकिन इससे पहले हम बताना चाहेंगे कि आपने कभी यह नोटिस किया है कि मनुष्य की तरह ही जब दो जानवर साथ-साथ पले-बड़े होते हैं तो उनके बीच भी एक रिश्ता बन जाता है।
इनकी एक तस्वीर जब गैलोबोब ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो लोग उनके दीवाने हो गए। इनमें से एक काले रंग का तो दूसरा एकदम सफेद। इन दोनों कुत्तों की आधी-आधी तस्वीर को जोड़कर एक अदभुत तस्वीर बनाई गई है, जिसे लोगों ने बहुत लाइक किया है। गैलोबोब बताते हैं ये दोनों अपने प्यार में पूरा विश्वास रखते हैं, इसलिए ये एक-दूजे के बिना नहीं रख सकते।
इनका रिश्ता अटूट है। गैलोबोब ने बताया इन दोनों की उम्र 2 साल है। वे कहते हैं कि काया मुझे भी बहुत प्यार करती है। वह दूसरे लोगों को देखकर बेहद खुश होती है। जबकि अमूमन कुत्तों का ऐसा स्वभाव नहीं होता। इनके प्यार को देखर इनके मालिक भी इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इन दोनों की शादी कराने का फैसला कर लिया। इनकी शादी के दिन दोनों का फोटो शूट कराकर जब गैलोबोब ने ये तस्वीरें शेयर कीं तो पूरी दुनिया देखकर हैरान थी।