तीन शर्त पर तेजप्रताप के लिए वधु तलाशने को तैयार सुशील

सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (23:51 IST)
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के लिए वधु तलाशने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे उनकी तीन शर्त मान लें।
 
सुशील ने आज ​ट्वीट कर कहा कि वे तेजप्रताप यादव के लिए वधु तलाशने के लिए तैयार हैं, अगर वे उनकी तीन शर्तें कोई दहेज नहीं, अंगदान की शपथ लें और किसी की शादी में विघ्‍न डालने की धमकी नहीं देने को स्वीकार कर लें।
 
राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ हाल के दिनों में लगातार बेनामी संपत्ति को लेकर प्रहार करने वाले सुशील के पुत्र उत्कर्ष की शादी में लालू के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप के विघ्‍न डाले जाने की धमकीभरा एक वीडियो फुटेज हाल ही में जारी हुआ था, जिस पर बाद में तेजप्रताप ने उनसे कहा था कि वे अपने पुत्र की शादी को लेकर चिंतित न हों, क्योंकि वे कोई अपराधी या आतंकवादी नहीं हैं।
 
सुशील के बेटे उत्कर्ष की शादी कल सादगी के साथ बिना गाजे-बाजे और तामझाम के हुई। शादी में आए ​अतिथियों से बिना तोहफा लिए भोजन की बजाय उनके बीच प्रसाद का वितरण किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी