...तो पेट्रोल 118 और डीजल 135 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा

बुधवार, 31 जुलाई 2019 (12:34 IST)
इस्लामाबाद। यदि सिफारिशें मान ली जाती हैं तो पेट्रोल 118 और डीजल के दाम 135 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। दरअसल, पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों का दाम तय करने वाले तेल एवं गैस विकास प्राधिकरण (ओगरा) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी किए जाने की सिफारिश की है। 
 
इमरान खान सरकार ने प्राधिकरण की सिफारिश को मान लिया तो 1 अगस्त से इनके दामों में क्रमशः 5.15 रुपए और 5.65 रुपए प्रति लीटर की भारी वृद्धि हो जाएगी। 
 
प्राधिकरण की सिफारिश पर अगर इमरान सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में संशोधन का फैसला करती है तो प्रत्येक माह की पहली तिथि से सामान्यत: यह लागू हो जाएगी।
 
ओगरा ने 1 अगस्त से देश में पेट्रोल की कीमत 5.15 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की अनुशंसा की है। सरकार यदि इसे मान लेती है तो गुरुवार को दाम बढ़कर 117.83 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। डीजल का दाम 5.65 रुपए वृद्धि से 135.72 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगा। मिट्टी तेल 5.38 रुपये और हल्का डीजल 8.90 रुपए बढ़कर क्रमशः 103.84 रुपए तथा 94.27 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।
 
अरबिया खाड़ी में 28 अप्रैल को कच्चे तेल की कीमत 72 डालर प्रति बैरल थी, जो 12 प्रतिशत घटकर 63 डालर प्रति बैरल पर आ गई है, लेकिन वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को संसाधनों को जुटाने के लिए करों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी