फिलीपींस चर्च बम धमाके की 'आईएस' ने ली जिम्मेदारी

सोमवार, 28 जनवरी 2019 (23:07 IST)
मनीला। फिलीपींस के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सुलु स्थित जोलो के गिरजाघर और उसके बाहर रविवार सुबह हुए भीषण बम धमाकों की जिम्मेदारी कुख्यात इस्लामिक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
 
आईएस ने 'टेलीग्राम' ऐप पर जारी बयान में बम धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि ईसाई सच्चे एकेश्वरवादी नहीं हैं इसलिए चर्च पर हमला किया गया। धमाकों में 27 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।
 
रक्षामंत्री डेल्फिन एन. लोरेजाना ने कहा है अपराधियों को सजा देने के लिए कानून की पूरी ताकत लगा दिया जाएगा। फिलीपींस की सरकार दशकों से अबू सैयाफ जैसे इस्लामी अलगाववादी समूहों से लड़ रही है, जो अब आईएस से मिल गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी