पुलिस ने राजधानी और आसपास के इलाकों में इन तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ रखा है और इस हफ्ते के शुरू में पुलिस के साथ मुठभेड में 67 तस्कर मारे गए थे। पुलिस ने इस अभियान को 'वन टाइम बिग टाइम' नाम दिया है। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरेते ने देश में मादक पदार्थ तस्करों से निपटने के लिए पुलिस को पूरी छूट दे रखी है। हालांकि राष्ट्रपति के विरोधी खेमे की नेता और उपराष्ट्रपति लेनी रोबिद्रो ने पुलिस के इस अभियान की जोरदार निंदा की है। उन्होंने इस अभियान को प्रचंड अभियान करार दिया है।
इस बीच वाम दलों वाले बायन मूवमेंट के महासचिव रिनाटो रियिस ने इन घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि इस तरह के मामलों की दीर्घकालिक समाधान आवश्यक है और इनसे निपटने का फासीवादी तरीका निश्चित रूप से असफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यकाल में सुनियोजित तरीके से हो रही इन हत्याओं की निंदा करने के लिए सबको आगे आना चाहिए। (वार्ता)