अमेरिका में विमान दुर्घटना, 9 लोगों की मौत, 3 घायल
रविवार, 1 दिसंबर 2019 (12:16 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य के चैम्बरलेन के बाहरी क्षेत्र में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य लोग घायल हो गए।
स्थानीय ब्रॉडकास्टर केएसएफवाई ब्रूले काउंटी की अटार्नी थेरेसा मौले रोस्सो के हवाले से शनिवार को बताया कि विमान दुर्घटना का शिकार हुए लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
दुर्घटना उस समय हुई जब 12 लोगों को लेकर जा रहा एक इंजन वाला विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
एनबीसी न्यूज के अनुसार, विमान इडाहो राज्य के इडाहो फॉल्स जा रहा था। इस बीच, नेशनल वेदर सर्विस ने मौसम खराब होने और तूफान की चेतावनी भी जारी की थी।