दुबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि गरीब लोग इस तथ्य से सहमत हैं कि नोटबंदी सही कदम था लेकिन इस फैसले से कुछ लोगों की नींद उड़ गई थी और वे अभी तक इसका शोक मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रिश्ते खरीदार और विक्रेता से कहीं ऊपर हैं। उन्होंने खाड़ी देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को गहरा, व्यापक और जीवंत बताया।
मोदी ने संबोधन में कहा कि विश्व बैंक की कारोबारी सुगमता रैंकिंग में भारत 142वें स्थान से उछलकर 100वें स्थान पर पहुंच गया। यह अभूतपूर्व है लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं है, हम इसे बेहतर करना चाहते हैं। इसे संभव बनाने के लिए जो कुछ भी होगा हम करेंगे। मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे अपने सरकार के साहसिक फैसले की सराहना की।