अमेरिकी यात्रा के दौरान फ्लाइट में 'खास काम' कर रहे थे मोदी, ट्वीट किया फोटो
गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (09:29 IST)
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी यात्रा के दौरान रास्ते से अपने विमान के अंदर की झलक पेश करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की।
प्रधानमंत्री ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह विशेष उड़ान के दौरान समय का उपयोग फाइलें देखने में करते दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, 'लंबी उड़ान में कागजात और फाइलों को देखने का अवसर मिल जाता है।'
A long flight also means opportunities to go through papers and some file work. pic.twitter.com/nYoSjO6gIB
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 3.30 बजे तीन दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर वहां मोदी मोदी की गूंज भी सुनाई दी।
हवाई अड्डे पर बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत किया। सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद, प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी भी मौजूद थे।