रवांडा को 200 गायें गिफ्ट में देकर छा गए मोदी, जानिए क्या है वजह

मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (15:01 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत सोमवार को रवांडा पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा है। पीएम मोदी ने रवांडा सरकार को 200 गायें गिफ्ट में दीं। दुनियाभर में मोदी का यह गिफ्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। 
 
पीएम मोदी के इस फैसले के पीछे रवांडा सरकार की ओर से चलाई जा रही है 'गिरिंका' योजना है। रवांडा सरकार इस योजना के माध्यम से लोगों की गरीबी मिटाना चाहती है। इस योजना का मकसद है 'एक गरीब परिवार को एक गाय'। 
 
रवांडा की सरकार ने 2006 में यह कार्यक्रम शुरू किया था। सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत करीब 3.5 लाख परिवारों को फायदा पहुंचाया गया है।
 
इस योजना के तहत सरकार वहां पर कुपोषण दूर करने के लिए हर करीब परिवार को एक गाय देती है, फिर उससे पैदा हुई एक बछिया को वह परिवार अपने पड़ोसी को देगा। इस तरह से ये योजना चलती है। इस योजना का मकसद इन गायों के दूध से परिवार अपने बच्चों का कुपोषण दूर करेंगे।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी